Wednesday, September 20, 2023

Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [2000 रुपए हर रोज कमाएं]

Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [2000 रुपए हर रोज कमाएं]


क्या आप जानते है? आप घर में बैठ कर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं यह जान सकते हैं। हर रोज यूट्यूब पर 500 से 2000 रुपए कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और किन बातों को ध्यान रखना होगा चलिए इस पर चर्चा करते है।


यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे पूरी दुनिया में 10 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। अगर आप पूरा दिन यूट्यूब पर केवल वीडियो देख कर अपना समय व्यतीत कर रहे है तो आपको अब से यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए।


इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और समय देने की भी जरूरत नही है। कम से कम समय में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।


| सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप जान सकते है कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं। तो चलिए जानते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं


• सबसे पहले आप यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट www.youtube.com पर जाएं।


इसके बाद अपने gmail आईडी द्वारा sign in करें Log in होने के बाद दाईं और दिख रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें

• अब create channel पर जाएं।


• अब add channel name के स्थान पर अपने चैनल का नाम लिखें। जो आप बनाना चाहते हैं।


इसके बाद create button पर click करें।


अब आपका चैनल बन कर तैयार है। इसके बाद आप सेटिंग में जाकर अपना channel customize कर सकते हैं। जैसे यूट्यूब बैनर, प्रोफाइल पिक्चर सोशल मीडिया लिंक्स, सब कुछ जोड़ सकते हैं।


पर वीडियो कैसे अपलोड करें


यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल बनाने के बाद आपको रेगुलर वीडियो upload करना बहुत जरूरी है। लेकिन कुछ दोस्तो को नही पता कि यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए क्या करना पड़ता है। इसके लिए आपको बस नीचे बताया गया तरीका अपनाना है।


• सबसे पहले यूट्यूब application खोलें

• अब बीच में दिख रहे plus के निशान पर जाएं।

• इसके बाद upload a video पर tap करें। आपकी       गैलरी में मौजूद सभी वीडियो की लिस्ट आपके सामने आ     जाएगी।


• जो वीडियो आप अपलोड करना चाहते हैं उसे चुने । इसके     बाद next पर क्लिक करें।


• अगली बार फिर next पर tap करें।


• वीडियो का Titile और discription लिखें।


• Upload video पर क्लिक करें। इस तरह वीडियो         अपलोड हो जायेगा


यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के बाद आप yt studio एप्लीकेशन में जाकर | Thumbnail, tags, playlist category सब कुछ लगा सकते हैं।


| यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉचटाइम कैसे पूरा करें


यूट्यूब पर चैनल को monetize करवाने के लिए 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना जरूरी होता है। इसके लिए बस आपको कुछ बातो का विशेष खयाल रखना होगा। अगर आप ऐसा करते है तो 1 साल के अंदर ही 4000 घंटे से भी ज्यादा का वॉचटाइम पूरा कर सकते हैं।


• आपको अगर trending topics पर वीडियो बनाए है तो आपकी वीडियो जल्दी वायरल होती है और वॉचटाइम भी बढ़ता है।


• जो भी वीडियो आप अपलोड करते हैं वह ऐसा होना चाहिए जिसमे दर्शको की रुचि बनी रहे तभी वे इसे अंत तक देखेंगे।


• वीडियो अपलोड करने के लिए एक निश्चित समय को     जरूर  चुने ।


• रेगुलर विडियोज अपलोड करें। कभी कभी काम करने       सेअच्छे रिजल्ट नही मिलेंगे।


• वीडियो को दूसरे social media प्लेटफार्म पर भी शेयर    करें।


यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका


यूट्यूब एक ऐसा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो न केवल आपके मनोरंजन के काम आता है बल्कि आपको रोजगार के अवसर भी देता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके हैं इस लेख में हम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तीन तर्कों पर चर्चा करने वाले हैं। आप एक ही चैनल पर इन तीनों तरीकों द्वारा पैसे कमा सकते हैं।


• गूगल एडसेंस

• एफिलिएट मार्केटिंग

• स्पॉन्सरशिप


यह भी पढ़ें


• व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए


• फेसबुक से पैसे कैसे कमाए


• अमेज़न से पैसे कैसे कमाए


• यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े


यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यही होता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा। इसके बाद आपको गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाके अपना एडसेंस अकाउंट बनाना होगा।


इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को एडसेंस से जॉब कर एडसेंस के लिए अप्लाई करें कुछ दिनों में गूगल आपको ईमेल भेजेगा कि आपका चैनल monetize हुआ या नहीं। अगर चैनल को अप्रूव कर लिया जाएगा तो आपकी इनकम शुरू हो जाएगी।


अब जब भी कोई आपको वीडियो को देखेगा तो उन्हे ads भी दिखाई देगी अगर कोई उन ads पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। ये पैसे आपके एडसेंस अकाउंट जुड़ जायेंगे और जैसे ही $100 पूरे होंगे आपको यूट्यूब से पहली सैलरी आपके बैंक अकाउंट में मिलेगी।


यूट्यूब पर affiliate marketing कैसे शुरू करें


यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके यूट्यूबर्स महीने का लाखो रुपए कमाते हैं। यूट्यूब पर एडसेंस के साथ साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इसके आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने व्यूअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।


• सबसे पहले किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन,     फ्लिपकार्ट या मिंत्रा का एसोसिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें। 

• इसके लिए आप गूगल पर amazon associate         account सर्च करें।


• आपको sign up का ऑप्शन मिलेगा इस पर tap करे । •  सभी जरूरी डिटेल भर कर अपना अकाउंट बनाएं। 

• इसके बाद आप जब भी अपने id से अपने एसोसिएट       अकाउंट में लोग इन करेंगे।


• तो आपको सभी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक मिलेगा। 

• जब आप इस लिंक को यूट्यूब के डिस्टक्रिप्शन में शेयर     करेंगे और कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट     खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।


इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को grow करना होगा। क्योंकि जितने ज्यादा viewers आपके वीडियो पे आयेंगे लिंक पर क्लिक करने के संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी। आप अगर किसी प्रोडक्ट का अपनी वीडियो में review करने के बाद लिंक शेयर करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।


यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप कैसे लें


यूट्यूबर्स सबसे ज्यादा पैसे स्पॉन्सरशिप से ही कमाते हैं। जब आप यूट्यूब पे कोई वीडियो देखते है तो अपने ये कभी न कभी जरूर देखा होगा कि यूट्यूबर्स वीडियो के बीच में किसी भी product या app के बारे में बता कर आपको उसे इस्तेमाल करनी की सलाह देते हैं। दरअसल इसके लिए उन्हें पैसे मिलते है।


इसके लिए आपको अपने चैनल पे बिजनेस ईमेल जरूर जोड़ कर रखना चाहिए। आप famebite, grapevine जैसी वेबसाइट पर अपने लिए स्पॉन्सरशिप ढूंढ सकते हैं। फेमबाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 5000 और ग्रैपवाइन पे 10000 सब्सक्राइब होने चाहिए।


FAQ / 2023 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं


यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते है


उत्तर : यूट्यूब आपको कभी भी सब्सक्राइबर के पैसे नही देता। जब कोई विडियो देखता है तो उसपे ads चलती है। यदि कोई viewer उस ad पर क्लिक करता है तो उसके पैसे यूट्यूबर को उनके एडसेंस अकाउंट में मिलते हैं। 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आप अपनी वीडियो पर ads (विज्ञापन)लगा सकते हैं।


यूट्यूब की एक दिन की कमाई कितनी होती है।


उत्तर : यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इसे दस बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमान करते है। अगर यूट्यूब की एक दिन की अनुमानित कमाई की बात करें तो यह 5 करोड़ से भी ज्यादा होती है।


 यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं।


जब किसी के यूट्यूब चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है और चार हजार घंटे का वॉच टाइम भी पूरा हो जाता है तब वे अपने चैनल को गूगल एडसेंस द्वारा मोनेटाइज करके इसपे विज्ञापन लगवा सकते है। इसके बाद से यूट्यूबर्स की कमाई होना शुरू हो जाती है। एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे होने के बाद यूट्यूब से पहली सैलरी मिलती है।


 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते है।


यूट्यूब पर लाइक के कोई पैसे नही मिलते है। अगर आपकी यूट्यूब विडियोज पर लाइक अच्छे आते है तो यूट्यूब को अच्छा संदेश मिलता है। इससे यूट्यूब आपकी विडियोज को और ज्यादा लोगो तक पहुंचती है। लेकिन इसके लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान यूट्यूब द्वारा नहीं किया जाता है।

Tuesday, September 19, 2023

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए Digital Marketing se paise kaise kamaye?

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए Digital Marketing se paise kaise kamaye?



डिजिटल मार्केटिंग क्या है और Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye: डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें-digital marketing kaise kare; से संबंधित पूरी जानकारी जानिए!


क्या डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं अथवा यह जानना चाहते हैं कि पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें और 2022 में डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है। तब आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम लोग इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी कि डिजिटल मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?


Digital marketing को सीखकर अपना सिर्फ अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बल्कि अन्य लोगों को फ्रीलांस सेवाएं भी दे सकते हैं और इसके साथ ही आप चाहे तो किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


कुल मिलाकर Digital Marketing सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है और पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प इंटरनेट पर मौजूद है और डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने कि इस गाइड में से कुछ सर्वश्रेष्ठ तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे।

चलिए फिर बिना समय बर्बाद किए इस गाइड के साथ डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कमाने के सबसे प्रभावी तरीकों के बारे में चर्चा करते हैं, जिन्हें आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।


डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है- Digital Marketing Kya Hai?


डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What Is Digital Marketing In Hindi)


अगर डिजिटल मार्केटिंग को आसान शब्दों में समझा जाए तो इसका मतलब Digital Channels अथवा Platforms की मदद से मार्केटिंग करना होता है। डिजिटल मार्केटिंग में काफी हद तक Digital Channels जैसे कि Search Engine, Websites, Social Media, Emails, Mobile App आदि मदद से विज्ञापन चलाए जाते हैं, जिससे उत्पादों अथवा Services की बिक्री हो सके।


इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग वह तरीका है, जो इन ऑनलाइन मीडिया चैनलों की मदद से कंपनियों के वस्तुओं अथवा सेवाओं को बढ़ावा देती है। Digital marketing को ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें सोशल मीडिया और वेब विज्ञापन भी शामिल होता है।

कुल मिलाकर यदि किसी मार्केटिंग अभियान में डिजिटल संचार का उपयोग हो रहा है, तब वह डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।


चूंकि आपको डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए, तभी आप आसानी से समझ पाएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीका कैसे काम हैं?


डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार: (types of digital marketing)


अगर डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार की बात की जाए तो डिजिटल मार्केटिंग कई प्रकार की होती है और इसके कुछ प्रमुख उदाहरण आगे बताए गए हैं।


1 Search Engine Optimisation


2 Social Media Marketing


3 Content Marketing


4 Pay per click Marketing


5 Affiliate Marketing


6 Email Marketing


7 Marketing Automation


8 Native advertising


9 E-commerce Business


10 Mobile Marketing


डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (Digital Marketing se paise kaise kamaye) वैसे देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग में कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसमें पैसा कमाने के लिए आपको एक बात यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आपको digital marketing की बारीकियों को सीखना पड़ेगा और इसमें expert बनने के लिए आपको अपना समय भी देना पड़ेगा, जिस प्रकार से आप किसी Skill को सीखने के लिए उसकी पढ़ाई करते हैं।


हालांकि यह जरूरी नहीं है कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी पढ़ाई भी करनी पड़ेगी, लेकिन आप चाहे तो बिना इसकी पढ़ाई किए भी self practice करके digital marketing को अच्छे तरीके से सीख सकते हैं और Online Business कर सकते हैं।


अब यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में गंभीर हैं, तो हम यह अनुमान लगाते हैं कि आपको डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित संक्षिप्त जानकारी का ज्ञान होगा अथवा आप इसे आगे आने वाले समय में सीख लेंगे।


यहां पर हमने डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के 10 सबसे प्रभावी तरीकों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है।

Digital Marketing Se Paise Kamane Ka Tarika


1.Content writer के रूप में डिजिटल मार्केटिंग से

   पैसा कमाए


2. SEO (Search Engine Optimisation)


3. Affiliate Marketing 4. Email Marketing


5. Social Media Marketing


6. PPC Campaigns


7. Sell Digital Products & Courses


8. Start YouTube & Blog Website


9. Start Your Own Digital Marketing. Agency


10. Become Digital Marketing consultant or. A Social Media Manager


ऊपर बताए गए तरीके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके अधिकतर लोग डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कमाते हैं।


चलिए अब डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के इन सभी तरीकों के बारे में डिटेल में जानकारी पर चर्चा करते हैं।


#1. Content Writing करके पैसे कमाए


THE IMPORTANCE OF CONTENT WRITING IN DIGITAL MARKETING


Content Writing में डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों के लिए सामग्री की योजना नाना और लिखना शामिल हैं।


आमतौर पर कंटेंट राइटिंग डिजिटल मार्केटिंग रणनीति का प्रमुख हिस्सा होता है, जिसमें ब्लॉग पोस्ट और सोशल मीडिया के लिए पोस्ट या फिर YouTube वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना शामिल होता है, जिसकी मदद से कंटेंट मार्केटिंग किया जा सके।


इसलिए आप सामग्री विशेषज्ञ बनकर कंटेंट राइटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और content writing expert बनने के लिए आपको अपने भीतर निम्नलिखित कौशल विकसित करने की आवश्यकता पड़ेगी।

#1. Content Writing करके पैसे कमाए


Content Writing में डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों के लिए सामग्री की योजना नाना और लिखना शामिल हैं।


आमतौर पर कंटेंट राइटिंग डिजिटल मार्केटिंग रणनीति का प्रमुख हिस्सा होता है, जिसमें ब्लॉग पोस्ट और सोशल मीडिया के लिए पोस्ट या फिर YouTube वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना शामिल होता है, जिसकी मदद से कंटेंट मार्केटिंग किया जा सके।


इसलिए आप सामग्री विशेषज्ञ बनकर कंटेंट राइटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और content writing expert बनने के लिए आपको अपने भीतर निम्नलिखित कौशल विकसित करने की आवश्यकता पड़ेगी।


Writing Skill

Keyword research skill

Search Engine Optimisation Skill

Analysis Skill


अगर आप इन कौशलों में महारत हासिल कर लेते हैं, तब आप डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट लिखकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप इन कौशलों में महारत हासिल कर लेते हैं, तब आप डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट लिखकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


#2. SEO Services देकर पैसे कमाए


SEO डिजिटल मार्केटिंग का अभिन्न अंग है, जो डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को अवश्य सीखना चाहिए।


क्योंकि यह डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न प्रकार की विभिन्न भूमिकाओं में योगदान देता है। एक SEO expert बनने के पश्चात आप अपनी सेवाओं को ऐसे लोगों को प्रदान कर सकते हैं, जिनको Search Engine optimisation के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है।


इसमें छोटे-मोटे businesses अथवा Digital Marketing Agency शामिल हैं। हालांकि SEO expert बनने से पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि सर्च इंजन काम कैसे करते हैं, क्योंकि इनको समझने के बाद ही आप अपने SEO कौशल को बढ़ावा दे सकते हैं।


जैसे जैसे आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में ज्यादा से ज्यादा कुशल हो जाते है और आपको इसमें अच्छा ज्ञान हासिल होता जाता है, वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है और आप महीने का 40 से 50 हजार आराम से कमा सकते हैं।


#3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए


Affiliate Marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक रूप है, जो एक ऐसा बिजनेस मॉडल है; जहां पर आप दूसरे लोगों के उत्पादों की बिक्री करवाकर उसके बदले में कमीशन कमा सकते हैं।


Affiliate Marketing की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इसमें आपको ऐसे products को ढूंढना है। जिनका आप प्रचार करना चाहते हैं और फिर उन products का प्रचार करने के लिए ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से संभावित ग्राहकों को लक्षित करें।


चूंकि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपका Blog संभावित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने का प्राथमिक तरीका होगा और इसलिए आपको इसमें कीवर्ड रिसर्च करना भी सीख लेना चाहिए।


एक बार जब आप यह निर्णय ले लेते हैं कि आप किस प्रकार के उत्पाद को Promote करके Affiliate Marketing करना चाहते हैं, तो उसके पश्चात आपको उस प्रोडक्ट पर फोकस करके अपना ब्लॉग शुरू करके अथवा YouTube Affiliate Marketing करने के लिए यूट्यूब वीडियो बनाकर या फिर किसी अन्य तरीकों से संभावित ग्राहक लाने

चाहिए।


सबसे अच्छी बात यह है कि Amazon और Flipkart से

Affiliate Marketing में कमाई करने की बहुत बड़ी

संभावनाएं हैं, लेकिन इसमें जल्दी से अच्छा परिणाम हासिल

करने के लिए आपको YouTube Shorts वीडियो बनाकर

अपने संभावित ग्राहकों को सही तरीके से लक्षित करने का

प्रयास करना चाहिए।


#4. Email Marketing से पैसे कमाए



What is the Use of Email Marketing?


Email Marketing वर्तमान समय में मार्केटिंग रणनीति के लिए काफी ज्यादा अपनाया जाता है, क्योंकि इसमें आप emails के माध्यम से अपना कोई प्रोडक्ट अथवा सर्विस खरीदने के जागरूक करते हैं।


Email Marketing में एक विज्ञापनदाता email प्राप्तकर्ता को उत्पादों और उनमें उपलब्ध सौदे के बारे में जानकारी देने के लिए ईमेल भेजता है और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें एक ही क्लिक के माध्यम से आप लाखों ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।


हालांकि ईमेल मार्केटिंग में conversion rate बहुत अधिक नहीं है, लेकिन उसके बावजूद यह ऑनलाइन मार्केटिंग का बहुत ही सरल और प्रभावित तरीका है।


#5. Social Media Marketing से पैसे कमाए


Social Media Marketing करके पैसे कमाना डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए अपने सामाजिक कौशल का उपयोग करने का एक तरीका सकता है।


सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको brands की ऑनलाइन उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए social media posts लिखने और उसे schedule करने तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाने से लेकर followers बढ़ाने तक की जिम्मेदारियों का पालन करना पड़ सकता है।


#6. YouTube Video बनाकर पैसे कमाए


डिजिटल मार्केटिंग में यदि आप वीडियो के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और YouTube partner program में शामि होकर अपने चैनल को Google AdSense से Monetize कर सकते हैं। 

सबसे अच्छी बात यह है कि YouTube से कमाई करने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी है, लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग यह नहीं जानते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? तो इसके बारे में यहां पर आप पढ़ सकते हैं।


अगर सरल शब्द में बताऊं तो जब आप अपने चैनल पर वीडियो बनाते हैं और उसे प्रकाशित करते हैं, तो इससे आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस grow होती है और जब आपका वीडियो काफी ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जाने लगता है।


और आप YouTube partner program में शामिल होने की अपनी योग्यता को पूरा कर लेते हैं। तब आपके वीडियो पर यूट्यूब के द्वारा विज्ञापन दिखाया जाता है, जिसका आपको कमीशन के रूप में भुगतान किया जाएगा।


इसके साथ ही इसमें पैसे कमाने के अन्य तरीकों में YouTube Sponsorship भी शामिल है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप Daily YouTube Se Paise कमा सकते हैं।


आपके लिए एक अच्छा सुझाव यह है कि जब आप डिजिटल मार्केटिंग कौशल को सीख रहे होते हैं, तो आप जो भी चीजों को सीखते हैं; उसे यूट्यूब वीडियो के माध्यम से दूसरे लोगों को भी सिखा सकते हैं।


यदि आप यूट्यूब के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए विज्ञापन भागीदार के रूप में स्वीकृत होना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यूट्यूब की सभी monetization policy को फॉलो करें।


पिछले 12 महीने में 4000 से अधिक Legal watch hours आपके चैनल पर पूरे होने चाहिए। आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers पूरे होने चाहिए। आपका YouTube Channel गूगल ऐडसेंस अकाउंट से लिंक होना चाहिए।


Conclusion - Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye


हमें पूरा विश्वास है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात अब आप समझ चुके होंगे कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए: Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?


वर्तमान में लोग को पैसे कमाने के बारे में जानकारी के लिए गूगल पर यह भी search करने लगे हैं कि गूगल क्या तुम मुझे पैसे दे सकती हो?


हालांकि डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा उद्योग है और इसमें पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं। इसलिए आप एसईओ, पीपीसी प्रबंधन, ईकामर्स, सामग्री विपणन, या सोशल मीडिया प्रबंधन सहित कई तरह के कौशल सीख सकते हैं और इन सेवाओं को अपने ग्राहकों को सशुल्क प्रदान कर सकते हैं।

आपने इस लेख में डिजिटल मार्केटिंग सैलरी, इंटरनेट पर पैसे कैसे कमाए, ads se paise kaise kamaye online, marketing se paise kaise kamaye, digital marketing se paise kaise kamaye in hindi, डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग कैसे sikhe, digital marketing kaise sikhe, digital marketing kya hai, ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे की जाती है? के बारे में सीखा है।


हम उम्मीद करते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग पर हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और अंत में हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग में Scope समय के साथ बढ़ने ही वाला है। इसलिए यदि आप इसमें अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं, तब आपको अपने स्किल पर ध्यान देना होगा और किसी एक Skill में expert बनना पड़ेगा।


शेयर मार्केट से लाखों पैसे कैसे कमाए ?

 शेयर मार्केट से लाखों पैसे कैसे कमाए ?



Share Market se paise kaise kamaye in hindi - शेयर बाजार में पैसे कमाने के 10 तरीके


by shubham kumar


शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा. फिर अपने डिमैट खाते को बैंक खाते से लिंक करना होगा. इसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट में बैंक खाते से पैसा ऐड करना होगा। फिर आप कम कीमत में शेयर खरीद कर अधिक में बेचकर पैसा कमा सकते हैं.


Share Market se paise kaise kamaye : शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं कुछ लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके पैसा कमाते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके. वहीं कुछ लोग इंट्राडे या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग करके भी रोजाना पैसे कमाते हैं.


लेकिन शेयर बाजार से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए पहले आपको स्टॉक मार्केट के बेसिक नियमों को फॉलो करना होगा वरना आप भी बाकी 80% लोगों की तरह शेयर मार्केट में नुकसान ही करेंगे इसलिए बेहतर होगा कि पहले शेयर मार्केट को सीख ले उसके बाद ही पैसा invest करें.


आज मैं आपको शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में कई तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप कुछ समय देकर शेयर बाजार से रोज पैसे कमा सकते हैं।


तो आइए जान लेते हैं कि आखिर शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाया जाता है-


शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?



1. शेयर बाजार में शेयर खरीदकर और बेचकर


2. इंट्राडे ट्रेडिंग करके प्रॉफिट कमाए


3. ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाए


4. टेक्निकल एनालिसिस सीखकर


5. मार्केट वोलैटिलिटी के द्वारा पैसे कमाए 6. भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में निवेश करके


7. कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर खरीदें


8. बाजार में बड़ा पैसा इन्वेस्ट करें


9. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके


10. शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए


Share market se paise kaise kamaye शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा। फिर उस डीमैट अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करके पैसा ऐड करना होगा। इसके बाद आप बाजार से शेयर खरीद कर और बेचकर पैसा कमा सकते हैं।


आइए शेयर बाजार से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं-


1. शेयर बाजार में शेयर खरीदकर और बेचकर शेयर बाजार में अधिकतर निवेशक इसी तरीके से पैसा कमाते हैं मतलब शेयर को कम दाम में खरीदना और अधिकतम में बेच देना. शेयर प्राइस में बढ़ोतरी ही आपका प्रॉफिट होता है।


हम सभी जानते हैं शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी उछाल आती रहती हैं जब शेयर बाजार में गिरावट होती है तो यह कमाई का अच्छा मौका होता है क्योंकि इस समय फंडामेंटल मजबूत कंपनियों के शेयर भी सस्ती कीमत पर मिलते हैं।


अगर आप मार्केट में गिरावट के समय निफ्टी 50 वाली मजबूत कंपनियों में पैसा लगाते हैं तो कुछ समय बाद जब मार्केट रिकवर करेगा तो आपको अच्छा मुनाफा होगा।


लेकिन ध्यान रहे अधिक मुनाफा कमाने के लिए शेयर को उसकी इंटरिंसिक वैल्यू से कम कीमत पर ही खरीदें। ऐसा करने से भविष्य में आपके पैसे पर जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है।


2. इंट्राडे ट्रेडिंग करके प्रॉफिट कमाए


शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब होता है सिर्फ उसी दिन खरीदना और बेचना. लेकिन ध्यान रहे इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क भी ज्यादा होता है क्योंकि शेयर का प्राइस उसी दिन नहीं बढ़ा तो आपको नुकसान भी हो सकता है।


बेहतर होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग को पहले अच्छे से सीख लें उसके बाद ही इससे पैसे कमाने की सोचें। इंट्राडे ट्रेडिंग की खास बात यह है कि इसमें आपको मार्जिन मिलता है मतलब आपके पास जितना पैसा है उससे कई गुना ज्यादा के शेयर आप खरीद सकते हैं।


मान लीजिए- आपके पास 20000 रुपये हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग में आप मार्जिन के जरिए 100000 रुपये तक के शेयर भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको रिस्क भी उतना ही ज्यादा लेना पड़ेगा इसीलिए अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझते हैं तो ही इसमें पैसा लगाएं।


3. ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाए


शेयर बाजार से पैसे कमाने का अगला तरीका है ऑप्शन ट्रेडिंग. ऑप्शन ट्रेडिंग में आप बहुत कम पैसों में बहुत ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं। इसमें आपको call और put ऑप्शन buy करने पड़ते हैं। अगर आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको call option खरीदने पर प्रॉफिट होगा और अगर मार्केट नीचे जाएगा तो put option खरीदने पर प्रॉफिट होगा।

ऑप्शन ट्रेडिंग दूर से जितनी अच्छी लगती है असल में यह उतनी ही रिस्की भी है। अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तो आपका लाखों रुपए कुछ ही मिनटों में जीरो भी हो सकता है।


ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको घंटों या मिनटों में नहीं बल्कि केवल कुछ सेकंड में ही हजारों लाखों का प्रॉफिट और नुकसान हो सकता है। अधिकतर लोग निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं जिसमें आपको लॉट साइज के हिसाब से शेयर खरीदना पड़ता है।


ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे सीखें ? (पूरी जानकारी विस्तार से)


बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करें ? (Step by Step)


4. टेक्निकल एनालिसिस सीखकर



शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमाना है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना ही होगा। अगर आपको टेक्निकल एनालिसिस करना आता है तो आप शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर सकते हैं। Technical analysis में आपको चार्ट को पढ़ना और समझना होता है।


इसके अलावा प्राइस एक्शन, सपोर्ट रेजिस्टेंस, मूविंग एवरेज, इंडिकेटर, कैंडलेस्टिक पेटर्न आदि भी टेक्निकल एनालिसिस के अंदर ही आते हैं। अगर आप शेयर बाजार में चार्ट का अच्छे से एनालिसिस करना सीख जाते हैं तो पैसा बनाने की आप को कोई नहीं रोक सकता। शेयर बाजार में चार्ट पढ़कर और सीखकर आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Technical Analysis in hindi (टेक्निकल एनालिसिस क्या है और इसे कैसे सीखें पूरी जानकारी)


Fundamental Analysis in hindi (फंडामेंटल एनालिसिस क्या है और इसे कैसे सीखें पूरी जानकारी) 5. मार्केट वोलैटिलिटी के द्वारा पैसे कमाए


शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो होता ही रहता है लेकिन कुछ लोग इसी उतार-चढ़ाव के द्वारा मोटा पैसा कमाते हैं। जब मार्केट क्रैश होता है तो समझदार निवेशक बड़ा पैसा निवेश करके बैठ जाते हैं और मार्केट रिकवर होने पर उन्हें बहुत बड़ा मुनाफा होता है।


इसी प्रकार आप भी शेयर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का फायदा ले सकते हैं। अगर आप एक स्विंग ट्रेडर हैं तो मार्केट में वोलैटिलिटी जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।


स्विंग ट्रेडिंग करने का मतलब है उस समय शेयर को खरीदना जब उसका प्राइस बहुत कम हो चुका हो या फिर वह अपनी इंट्रिसिक वैल्यू से कम कीमत पर मिल रहा हो। इस मार्केट कंडीशन का फायदा उठाकर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको केवल अच्छे स्टॉक्स के शेयर प्राइस को ट्रैक करते रहना है।


शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है? शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स


6. भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में निवेश करके


आप भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर में पैसा लगाकर शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए- आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल और रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड बढ़ने वाली है तो आप टाटा मोटर्स और टाटा पावर जैसी कंपनियों में पैसा लगा सकते हैं क्योंकि यह कंपनियां भविष्य के लिए काम कर रही हैं।


इसी प्रकार आपको देखते रहना होगा कि भविष्य में कौन से

सेक्टर की डिमांड बढ़ने वाली है और उनसे जुड़े हुए स्टॉक्स में

आपको पैसा इन्वेस्ट करना है। अगर आप अभी ऐसी

कंपनियों में पैसा लगा देते हैं तो भविष्य में आपको मल्टीबैगर

रिटर्न मिल सकते हैं।


लेकिन किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल अच्छे से जरूर चेक कर ले क्योंकि अगर कंपनी का मैनेजमेंट ही काबिल नहीं है तो भविष्य में वह कंपनी ग्रो नहीं कर सकती। इसलिए किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले एक बार उसका फंडामेंटल एनालिसिस जरूर कर लें।

शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए? भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 2023, 2025, 2030 के लिए


7. कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर खरीदें


शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो हमेशा में बहुत बड़ा बनने का दम रखते हैं मतलब अभी उनका बिजनेस बहुत छोटा है लेकिन आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। ऐसी कंपनियों के शेयर शुरुआती समय में बहुत कम कीमत पर मिलते हैं इसीलिए अगर आप शुरुआती समय में ऐसे किसी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर को पहचान लेते हैं. तो भविष्य में आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।


शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको उस समय कंपनियों में पैसा लगाना होता है जब उनका मार्केट क्या बहुत छोटा होता है. जैसे राकेश झुनझुनवाला ने भी टाइटन कंपनी में उस समय पैसा लगाया था जब वह स्टॉक बहुत छोटा था.


अगर आप भी शेयर बाजार से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको भी इसी तरह भविष्य में बढ़ने वाले फंडामेंटल मजबूत कंपनियों की तलाश करना होगा।


कम कीमत वाले फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर किस कंपनी के शेयर खरीदे (5 आसान तरीकों से पता करें)

8. बाजार में बड़ा पैसा इन्वेस्ट करें


जितने भी लोग शेयर मार्केट में सफल हुए हैं इसका कारण है कि उनका कैपिटल बहुत बड़ा हो चुका है। उदाहरण के लिए अगर आप शेयर बाजार में केवल 10000 रुपये इन्वेस्ट करते तो अगर आपका पैसा 10 गुना भी हो गया तो भी अधिक से अधिक आपको 100000 रुपये ही मिलेंगे।


जबकि अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह 10 लाख बन जाते और अगर 10 लाख लगाए होते तो वह 1 करोड़ रुपये बन जाते। इसलिए अगर आपको शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो बड़ा पैसा इन्वेस्ट करना होगा।


इसीलिए अधिक से अधिक पैसा सेव करने की कोशिश करें और जब आपके पास अच्छा खासा कैपिटल इकट्ठा हो जाए तो उसे शेयर बाजार में फंडामेंटल मजबूत कंपनियों में इन्वेस्ट कर दें। इस तरीके से और शेयर बाजार से बड़ा पैसा कमा सकते हैं।


शेयर मार्केट में सफल होने के 10 उपाय शेयर बाजार से अमीर बनने के 10 तरीके


9. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके


शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग सबसे पॉपुलर तरीका है। दुनिया के जितने भी सफल इन्वेस्टर हुए हैं उन सभी ने लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करके ही पैसा कमाया है चाहे वह दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर Warren buffet हों, या राकेश झुनझुनवाला हों या फिर विजय केडिया.


इन सभी लोगों ने शेयर बाजार में Long term investing के जरिए ही पैसा कमाना है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको जल्दी शुरुआत करनी पड़ती है क्योंकि इसमें आपका पैसा compounding के जरिए बढ़ता है.


Warren buffet की भी 80% वेल्थ 50 साल की उम्र के

बाद बढ़ी है जबकि उन्होंने इन्वेस्टिंग की शुरुआत 12 साल

की उम्र में ही कर दी थी। इसलिए जितना जल्दी हो सके शेयर

बाजार को अधिक से अधिक सीखकर इन्वेस्टिंग की शुरुआत कर दीजिए। 


10. शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए


शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए SIP सबसे बढ़िया ऑप्शन है। SIP का मतलब होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. इसमें आपको हर हफ्ते या हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना होता है जिसका फायदा आपको Long term में मिलता है।


आप निफ्टी index fund में भी SIP करना करना शुरू हैं या फिर कई सारे अच्छे म्यूचुअल फंड हैं जिनमें एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपका रिस्क बिल्कुल ना के बराबर होता है जबकि रिटर्न बहुत अच्छे मिलते हैं।

आप चाहे तो किसी एक particular स्टॉक में भी SIP कर सकते हैं। SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा नियमित रूप से शेयर बाजार में इन्वेस्ट होता है मतलब जब मार्केट बहुत नीचे होता है तब भी आपका पैसा इन्वेस्ट होता है और जब मार्केट ऊपर होता है तब भी आपका पैसा इन्वेस्ट होता है इस प्रकार लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग की जरिया आपका जबरदस्त रिटर्न मिलते हैं।


शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं ?


कौन से शेयर में पैसा निवेश करें?


Share Market se paisa kaise kamaye 'FAQ' शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाया जा सकता है?


शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको बाजार के नियमों को फॉलो करना होगा और अच्छी कंपनियों में निवेश करना होगा। जब आपके द्वारा खरीदे गए शेयर का प्राइस बढ़ेगा तो उसे बेचकर आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।


शेयर मार्केट से पैसे कमाने का क्या तरीका है?


शेयर मार्केट से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में मैंने ऊपर इस पोस्ट में बताया है अगर आप इन सभी तरीकों को अपनाते हैं तो निश्चित ही आप भविष्य में शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाएंगे


क्या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?


जी हां, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन उसमें रिस्क भी है। इसीलिए बेहतर होगा कि ट्रेडिंग करने से पहले इसके बारे में अच्छे से समझ लें और टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान प्राप्त कर लें।

Saturday, September 9, 2023

CBSE (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION). FULL COURSES FOR CLASSES 6TH TO 12TH ALL SUBJECTS NOTES WITH PDF.

CBSE (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION). FULL COURSES FOR CLASSES 6TH TO 12TH ALL SUBJECTS NOTES WITH PDF.


ENROLL NOW ONLY ₹199/-


CBSE Notes for Revision Notes


CBSE Revision Notes are extremely helpful for the students in order to recall their learnings. It is very important for students to learn things, grasp the concepts precisely and retain them for a long time in the brain. However, the human brain has a tendency to forget things gradually. Therefore, the quick revision note comes to the frame. It aids students to quickly recall things whatever they have learnt.


It can also be used while preparing for the exams. The given links on this website will guide students to download CBSE Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 12 Revision Notes quickly.

CBSE Revision Notes for Class 6

CBSE Revision Notes for Class 6



1. Mathematics - Revision Notes


2. Science - Revision Notes


3. Social Science - Revision Notes


CBSE Revision Notes for Class 6


SelfStudys provides chapter-wise Revision Notes and short key Notes for the CBSE board examination in free downloadable PDF format so students can practice it for their studies and get better in their board examinations. The CBSE Revision Notes for Class 6 are made for some important subjects such as Maths, English, Hindi, Physics, Chemistry and Biology. These core subjects can be very difficult for students and the Revision Notes for every chapter will enable them to have a skilful studying pattern with which they can achieve so much better and also enjoy studying the subject.


Last-minute revision is never easy. Our CBSE Revision Notes summarise key points of a chapter in an easy to remember form. They provide students with an additional edge and help boost confidence before appearing for their examinations. The CBSE Revision Notes for Class 6 have been widely compiled by teachers with close to 15 years of experience and after studying the last ten years of examination papers. Further, they are all made with the latest educational year's subject material so that any deviation in the syllabus is considered as well. CBSE Revision Notes for Class 6 are very important and useful because, for the science and maths subjects, it is essential that all questions are explained in a quick and efficient manner. By studying from certain Revision Notes and using sample papers, students will no doubt be able to relieve any tension before the examinations as they will be fully prepared in advance for their board exams. Also, the CBSE Revision Notes for Class 6 PDF is easy to read and includes all the material, all clearly described and in a short manner. Students can also use the sample papers that Selfstudys provides for Class 6 along with the CBSE Revision Notes for Class 6 provided. Together, students will be prepared to answer every type of question, both objective and subjective and aim for the best in their last year of school.


CBSE Revision Notes for Class 6 PDF


One of the most essential aspects when studying in Class 6, is to make Revision Notes. Students who make Revision Notes generally are capable to get good marks as they contain the difficulties and little details that could not be included in the textbook being used. The NCERT is the directorate that conducts the CBSE board, which is a nationwide curriculum followed by lacs of students in the country. SelfStudys provides CBSE Revision Notes for Class 6 that can be used as per the students' requirements. The Revision Notes can be simply downloaded in a PDF format directly with the weblink. The CBSE Revision Notes for Class 6 are available from Class 6 to 10 for all their subjects while Class 11 and 12 students can refer Revision Notes for the core subjects like Maths, Physics, Chemistry and Biology.

CBSE Revision Notes for Class 7

CBSE Revision Notes for Class 7



1. Mathematics - Revision Notes


2. Science - Revision Notes


3. Our Environment - Revision Notes


4. Out Pasts - II - Revision Notes


5. Social & Political Life - Revision Notes


SelfStudys provides chapter-wise Revision Notes and short key Notes for the CBSE board examination in free downloadable PDF format so students can practice it for their studies and get better in their board examinations. The CBSE Revision Notes for Class 7 are made for some important subjects such as Maths, English, Hindi, Physics, Chemistry and Biology. These core subjects can be very difficult for students and the Revision Notes for every chapter will enable them to have a skilful studying pattern with which they can achieve so much better and also enjoy studying the subject.


Last-minute revision is never easy. Our CBSE Revision Notes summarise key points of a chapter in an easy to remember form. They provide students with an additional edge and help boost confidence before appearing for their examinations. The CBSE Revision Notes for Class 7 have been widely compiled by teachers with close to 15 years of experience and after studying the last ten years of examination papers. Further, they are all made with the latest educational year's subject material so that any deviation in the syllabus is considered as well. CBSE Revision Notes for Class 7 are very important and useful because, for the science and maths subjects, it is essential that all questions are explained in a quick and efficient manner. By studying from certain Revision Notes and using sample papers, students will no doubt be able to relieve any tension before the examinations as they will be fully prepared in advance for their board exams. Also, the CBSE Revision Notes for Class 7 PDF is easy to read and includes all the material, all clearly described and in a short manner. Students can also use the sample papers that Selfstudys provides for Class 7 along with the CBSE Revision Notes for Class 7 provided. Together, students will be prepared to answer every type of question, both objective and subjective and aim for the best in their last year of school.

CBSE Revision Notes for Class 8

CBSE Revision Notes for Class 8



1. Mathematics - Revision Notes


2. Science - Revision Notes


3. Our Pasts - III (Part-1 & 2) - Revision Notes


4. Social & Political Life - Revision Notes


5. Resource & Development (Geography) - Revision Notes


CBSE Revision Notes for Class 8 are one of the most important tools in study material that students can get as it will aid them to study properly and reduce any stress that they face during the academic year before.


CBSE Revision Notes for Class 8


SelfStudys provides chapter-wise Revision Notes and short key Notes for the CBSE board examination in free downloadable PDF format so students can practice it for their studies and get better in their board examinations. The CBSE Revision Notes for Class 8 are made for some important subjects such as Maths, English, Hindi, Physics, Chemistry and Biology. These core subjects can be very difficult for students and the Revision Notes for every chapter will enable them to have a skilful studying pattern with which they can achieve so much better and also enjoy studying the subject.


Last-minute revision is never easy. Our CBSE Revision Notes summarise key points of a chapter in an easy to remember form. They provide students with an additional edge and help boost confidence before appearing for their examinations. The CBSE Revision Notes for Class 8 have been widely compiled by teachers with close to 15 years of experience and after studying the last ten years of examination papers. Further, they are all made with the latest educational year's subject material so that any deviation in the syllabus is considered as well. CBSE Revision Notes for Class 8 are very important and useful because, for the science and maths subjects, it is essential that all questions are explained in a quick and efficient manner. By studying from certain Revision Notes and using sample papers, students will no doubt be able to relieve any tension before the examinations as they will be fully prepared in advance for their board exams. Also, the CBSE Revision Notes for Class 8 PDF is easy to read and includes all the material, all clearly described and in a short manner. Students can also use the sample papers that Selfstudys provides for Class 8 along with the CBSE Revision Notes for Class 8 provided. Together, students will be prepared to answer every type of question, both objective and subjective and aim for the best in their last year of school.

Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [2000 रुपए हर रोज कमाएं]

Youtube से पैसे कैसे कमाएं 2023 में [2000 रुपए हर रोज कमाएं] क्या आप जानते है? आप घर में बैठ कर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं यह जान सकते हैं। ...